राकेश बापट और शमिता शेट्टी के अलग होने का मुख्य कारण एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा को माना जा रहा है | राकेश की पत्नी थी रिद्धी | शमिता के फेंस ने सोशल मीडिया पर रिद्धी डोगरा को किया ट्रोल।
जिससे परेशान होकर रिद्धी ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब | शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप से उनके फेंस नाराज है ,और वो इसकी वजह राकेश बापट की पहली पत्नी रिद्धी डोगरा को मान रहे है।
रिद्धी ने ट्वीट करके जाहिर किया गुस्सा
शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेक अप को लेकर हाल ही मे सिद्धि ने एक ट्वीट किया है| इस ट्वीट मे उन्होंने कहा है कि – आप लोग राकेश की वजह मुझे ट्रोल कर रहे है ,मेरे लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे है |रिद्धी ने बताया की उनकी राकेश से शादी होने से पहले भी वो उनके अच्छे दोस्त थे ,और शादी होने के बाद भी उनके अच्छे दोस्त बनकर रहे है ,वो अपने सारे दोस्तों के लिए हमेशा अच्छा सोचती है और उनके भविष्य के लिए प्रार्थना करती है।