यूपी में जालसाजों के पांव पसरते ही जा रहे हैं. हर रोज ठगी के नए-नए मामले और उनके नए-नए तरकीब आसानी से किसी को भी चकमा दे रहे हैं. ताजा मामला आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित एक नर्सिंगहोम में कार्यरत महिला डॉक्टर से जुड़ा हुआ है. जिससे ठग ने शादी का झांसा देकर 10 लाख रुपये लेकर ठग लिया.
डीजीपी से शिकायत के बाद इस मामले में न्यू आगरा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि आरोपी पहले भी इसी तरह से झांसा देकर युवतियों को ठगी का शिकार बना चुका है.
मऊ रोड स्थित मायापुरी कालोनी निवासी 29 वर्षीय महिला चिकित्सक का एक मैरिज साइट से शादी के लिए एक युवक ने ऑनलाइन संपर्क किया था. युवक ने अपना नाम डॉ. राकेश विक्रम बताया था.
महिला डॉक्टर के अनुसार, ठग ने बताया था कि वो अमेरिका में न्यूरो सर्जन है और भीलवाड़ा (राजस्थान) का मूल निवासी है. जहां अब उसकी मां रहती है. इसके बाद दोनों की फोन पर बातचीत भी होने लगी.