लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को करारा झटका लगा है। उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ ही गोरखपुर सीजेएम कोर्ट ने मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद को 10 अगस्त तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।
मंत्री संजय निषाद पर 2015 में निषादों के आरक्षण देने की मांग के आंदोलन के दौरान उग्र होने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। उन पर भीड़ को भड़काने का आरोप है।
संजय निषाद ने कहा कि मैं इस समय 10 दिन के लिए आंध्र प्रदेश के दौरे पर हूं, इसलिए जारी वारंट के बारे में मुझे मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि दौरे से लौटने के बाद वह खुद संबंधित कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे।
निषाद ने कहा जिस समय यह आंदोलन हुआ था, उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी। इसलिए तत्कालीन प्रदेश सरकार ने आंदोलन में शामिल निषाद समुदाय के हजारों लोगों पर बर्बरतापूवर्क लाठीचार्ज करने के साथ ही तमाम लोगों पर फर्जी केस किए थे। उन्होंने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हमे न्याय जरूर मिलेगा ।