सीएनजी ख़त्म होने पर बीच सड़क पर कावड़ियों के बंद टेंपू को पुलिस ने जीप से रस्सी बांधकर पंप तक पहुंचाया,
चौकी इंचार्ज रोड़वेज मयंक गोयल ने कावड़ियों के टेंपू को सीएनजी पंप तक पहुंचाया,
बृजघाट से जल लेकर टेंपू से बरेली जा रहे थे कावड़िए,
थाना गलशहीद इलाके के रोडवेज़ पुलिस चौकी का मामला।