फ़लस्तीनी प्रशासन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इसराइल के हमले में गज़ा में अब तक 24 फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है। यहाँ इसराइली सेना फ़लस्तीनी हथियारबंद समूह इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के लड़ाकों को निशाना बना रही है। मरने वालों में छह बच्चे और पीआईजे के नेता तायसीर जबारी समेत कई लड़ाके भी शामिल हैं।
वहीं, इसराइली अधिकारी के मुताबिक़ हमले के जवाब में शुक्रवार से अब तक इसराइल पर करीब 300 रॉकेट और मोर्टार दागे जा चुके हैं. इनमें से 70 के करीब इसराइल नहीं पहुंचे और गज़ा पट्टी में ही गिर गए।
इसराइल का कहना है कि पीआईजे के ख़तरे को देखते हुए उसने ये ऑपरेशन शुरू किया है। इसराइल और गज़ा के बीच मई 2021 में 11 दिनों तक चली लड़ाई के बाद ये अब तक सबसे गंभीर टकराव है. मई में हुई लड़ाई में 200 फ़लस्तीनियों और इसराइल के दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।
इसराइली सेना की चेतावनी है कि ‘ब्रेकिंग डॉन’ नाम का ये ऑपरेशन एक हफ़्ते तक चल सकता है। इसराइल के अनुसार गज़ा पर हवाई हमलों के साथ-साथ, पीआईजे के करीब 19 सदस्यों को कब्जे़ वाले वेस्ट बैंक से छापेमारी में गिरफ़्तार किया गया है।