उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा की उत्तर कुंजी 01 जुलाई, 2022 की रात ऑनलाइन मोड में जारी की गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपी लेखपाल परीक्षा की उत्तर कुंजी को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई, 2022 को किया गया था। परीक्षा का आयोजन राज्य के 12 जिलों में निर्धारित 501 केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा में दो लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में 8085 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आपत्ति दर्ज कराने की मिलेगी सुविधा
UPSSSC ने लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को इसकी उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की भी सुविधा दी है। जो भी उम्मीदवार ऐसा करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन माध्यम से 07 अगस्त, 2022 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। हालांकि, आयोग ने यह बात साफ कर दी है कि आपत्ति केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज कराई जा सकेगी।
कब आएंगे परिणाम?
UPSSSC की ओर से लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी पर दर्ज कराई गई आपत्तियों की पहले समीक्षा की जाएगी। इसके बाद एक अंतिम उत्तर कुंजी तैयार होगी। इसी पर अंतिम परिणाम भी आधारित होंगे। उम्मीदवार किसी भी अपडे के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।
इस तरह चेक करें आंसर की ?
आयोग ने बताया है कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://assessment.cbtexams.in/OFOT/PS/Account/Login पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर को दर्ज कर के यूपी लेखपास भर्ती की उत्तर कुंजी को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर के उत्तर का मिलान करें और जरूरत पड़ने पर अपनी आपत्ति दर्जा कराएं।