इंदौर पुलिस ने कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती की शिकायत पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया हे दरअसल कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती ने विजय नगर पुलिस शिकायत की थी।बॉम्बे हॉस्पिटल के पास 2019 से जिम जा रही थी जिम में उसकी दोस्ती पर्सनल ट्रेनर गौरव पंवार से हो गई।
दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। इस दौरान गौरव ने युवती से शादी करने का वादा किया और झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा।
जब युवती ने उसे शादी का बोला तो वह आनाकानी करने लगा।और युवती ने जब जिम ट्रेनर पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो उसने शादी करने से मना कर दिया और युवती को जान से मारने की धमकी देकर डराने लगा। बताया जा रहा है कि जिम ट्रेनर युवती के साथ मारपीट भी कर चुका है।
पीड़िता ने घटना की शिकायत विजय नगर थाने में की। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म का केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी जिम ट्रेनर से मामले में पूछताछ कर रही है।