गुजरात में ज़हरीली शराब से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमलावर है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है, वहीं पार्टी की तरफ़ से पवन खेड़ा ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”ड्राई स्टेट गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए. वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है. ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?’
पवन खेड़ा ने कांग्रेस की तरफ़ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि गुजरात में अवैध शराब के कारोबार को जानबूझकर छिपाया जा रहा है.
पवन खेड़ा ने कहा, ”सरकार जानबूझकर आँख मूंदकर बैठी हुई है और यह हमारा आरोप है कि सरकार के ऊंचे स्तर पर अगर मिलीभगत नहीं हो तो यह संभव हो ही नहीं सकता.”