मुजफ्फरपुर जिले के सदर पुलिस ने गुरुवार को भगवानपुर इलाके में स्तिथ एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल से दो छात्रा व दो युवकों को पकड़ा गया। इसके अलावे, मौके से होटल मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो लड़की समेत 5 लोगों को दबोच लिया है। होटल में रेड परते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
साथ ही, होटल के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को लगातार सूचना मिले रही थी की होटल को अवैध तरीके से चलाया जा रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस ने जब बारी बारी से होटल के कमरे की तलाशी लेनी शुरू की तो दो कमरे से दो युवक और दो युवती को पकड़ा गया। वही, किसी का नाम पता होटल के रजिस्टर में मेंटेन नहीं किया गया था। दोनों युवक युवती बैगेड़ आईडी प्रूफ के ही कमरे ले रखे थे। पुलिस ने दोनों युवक युवती और होटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया है। दोनों युवक युवती पताही और ब्रह्मपुरा MIT इलाके के रहने वाले हैं। मामले में सदर थाना के दारोगा जैनेन्द्र झा ने बताया की सभी से पूछताछ की जा रही है।
दोनो छात्राये शहर के प्रतिश्ठित कॉलेज की, दोनो स्नातक की
बताया जा रहा है कि दोनो छात्राये शहर के प्रतिष्ठित कॉलेज की पढ़ने वाली है। दोनो स्नातक के अंतिम वर्ष की छात्रा है। बताया गया कि एक ब्रह्मपुरा इलाके में किराए के मकान में रहती है। जबकि, वह पूर्वी चंपारण की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक व छात्रा ने खुदको भाई बहन बताया। इसपर पुलिस को संदेह हुआ। जिसके बाद दोनों से पूछताछ की गई।