हरियाणा के फतेहाबाद में गांव कुम्हारिया से बड़ोपल आ रही एक कार आग का गोला बन गई। कार के आगे अचानक से एक नील गाय आने से चालक संतुलन खो बैठा और वह पेड़ से जा टकराई। इसके बाद कार में भयंकर आग लग गई। चालक ने किसी तरह से बाहर निकल कर जान बचाई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
संतुलन बिगड़ने से हादसा
जानकारी के अनुसार गांव चिंदड निवासी दर्शन रात को कुम्हारिया से बड़ोपल आ रहा था। रास्ते में उसकी कार के आगे अचानक से एक नील गाय आ गई। उसने नील गाय को बचाने का प्रयास किया तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी सड़क से उतर कर किनारे पर खड़े पेड़ से जा टकराई।
ग्रामीणों ने ड्राइवर को संभाला
कार में पेड़ से टक्कर के बाद गाड़ी में आग लग गई। दर्शन ने किसी तरह गाड़ी से निकलने में कामयाब हो पाया। इससे उसकी जान बच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने घायल दर्शन को संभाला। आरंभ में आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग धधकती गई। इस बीच सूचना के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तब गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। थाना सदर पुलिस भी हादसे की सूचना के बाद गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची और छानबीन की।