दूध की गाडीयो में गांजे की तस्करी.. पुलिस ने पकडा 110 किलो गांजा..
नशिले पदार्थ की तस्करी के लिये कई तरीके तस्करो द्वारा अपनाये जाते हैं
इसमे अब एक नायाब तरीके का पुलिस ने पर्दाफाश किया हैं. भिवंडी से मुंबई की ओर जानेवाली एक दूध का टेम्पो पुलिस ने पकडा और छानबीन में उसमे 110 किलो गांजा छुपाये जाने की बात सामने आयी. पुलिस ने तुरंत टेम्पो चालक राजस्थान निवासी अंबालाल जाट नामक व्यक्ती को गिरफ्तार किया
कुल रू 16 लाख किंमत का यह गांजा मुंबई, थाने और आसपास के इलाके में बेचा जाने की बात पुलिस ने बताई. गिरफ्तार आरोपी को 13 जुलै तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया हैं और यह गांजा वह कहां से लाया और किसे बेचने जा रहा था इसकी छानबीन में थाने क्राईम युनिट 5 के अधिकारी जूट गये हैं.