महराजगंज के बरगदवा में भाई की मौत के बाद स्थानीय सौरभ पर अपराध की धारा में बढ़ोतरी की मांग को लेकर परिजनों समेत अन्य लोगों ने मंगलवार की शाम को थाने के सामने हंगामा किया। थाने के सामने शव रखने की वजह से नौतनवा ठूठी बारी मार्ग पर जाम लग गया।
पुलिस ने लोगों को समझाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन परिजन सुनने को तैयार नहीं थे। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। तब जाकर शाम 6:00 बजे से आवागमन शुरू हो सका।
देवघटूटी गांव के वर्क पूरा टोले में शुक्रवार को नाली विवाद में घायल हुए बाघे की सोमवार को मौत हो गई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया तो परिजन आक्रोशित हो गए।
थानाध्यक्ष के समझाने के बावजूद महिलाएं हटने के लिए तैयार नहीं हुईं। उनका कहना था कि जब तक आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। तब तक जाम समाप्त नहीं होगा। पुलिस ने मामले में वाजिद अली, सुभान अली, खैरून निशा और साकून निशा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में जुटे रहे। उसके बाद एसडीएम दिनेश मिश्रा भी पहुंचे। उन्होंने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को समझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट – वीरेंद्र कुमार कनौजिया