पटना के दानापुर से एक 67 साल के बुजुर्ग को पिलर से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया है। महिलाओं ने पहले उसे रस्सी से बांधा। उसके बाद उसे चप्पल, थप्पड़ और लाठी-डंडे से पीटने लगे। एक महिला तो इतने गुस्से में थी कि उसने बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट पर भी डंडे से मारना शुरू कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही दानापुर के शाहपुर थाना प्रभारी ने इस मामले को संज्ञान लिया। मामले में 12 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामला बुधवार दोपहर का है। बुजुर्ग की पहचान उमा शंकर शर्मा (67 वर्षीय) के रूप में की गई है, जो गंगहरा थाना क्षेत्र, शाहपुर का रहने वाला है।
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि शाहपुर थाना के गंगारा गांव में बुधवार दोपहर उमा शंकर शर्मा के घर के सामने एक सांड आ गया। उमा शंकर शर्मा ने सांड को भगाने के लिए डंडा मारा। ऐसे में डंडा छटक कर गांव की एक महिला (पिंकू देवी) को लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पिंकू देवी का परिवार काफी समय से उमा शंकर की जमीन पर नजर गड़ाए हुए थे। 5 महीने पहले जमीन को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। ऐसे में इस बार हुई मारपीट में उन्हें बदला लेना का मौका मिल गया।
बता दें कि उमा शंकर शर्मा अपने घर पर अकेले रहते हैं। उनकी पत्नी एवं बेटा लोग बाहर रहते हैं। वहीं, इस मामले में पिंकू देवी और उसका पति चंदन शर्मा, सुधा देवी, अखिलेश पांडे, संजय कुमार शर्मा उर्फ पप्पू, लक्ष्मी देवी व उसका पति संजय कुमार शर्मा सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है।