महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर गहराते संकट के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है.
ममता बनर्जी ने कहा- देश की राजनीतिक स्थिति बहुत ख़राब है. जो भी विरोध प्रदर्शन करता है, उसके ख़िलाफ़ बुलडोज़र चलाया जाता है. आज आप सत्ता में हैं, तो धन बल और बाहु बल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में मानवाधिकार आयोग को भेजा गया, सीबीआई और ईडी को भेजा गया. लेकिन बीजेपी शासित राज्यों का क्या होता है. ममता बनर्जी ने कहा- मुझे लगता है कि महाराष्ट्र सरकार को न्याय मिलना चाहिए. आप रुपया देकर, ईडी और सीबीआई भेजकर पार्टी मत तोड़िए. आपकी पार्टी भी कोई तोड़ सकता है. लेकिन ये लोकतंत्र के लिए नहीं है. मैं इसे समर्थन नहीं करती.
उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है और वो ख़ूब पैसा बाँट रही है, क्या ये हवाला का पैसा नहीं है?
महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कई विधायक असम के गुवाहाटी में हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे की सरकार के ख़िलाफ़ बग़ावत कर दी है. उनकी मांग है कि सरकार मौजूदा गठबंधन से अलग हो जाए. इस समय महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार चल रही है. इस गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस भी शामिल है.