मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। भोपाल में एक 37 साल की एक महिला को बंधक बनाकर उसे नशीली दवाएं देकर उसके साथ कई बार बलात्कार (Rape) किया गया।
पीड़ित महिला ने अपने मकान मालिक के 28 साल के भतीजे पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत में बताया वारदात को अयोध्या नगर इलाके में अंजाम दिया गया। पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने महिला को तीन दिन तक कमरे में बंद करके रखा और उसे नशीली दवाएं और इंजेक्शन देता रहा।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी की दरिंदगी नहीं थमी, बाद में उसने उसे फिनाइल पीने के लिए मजबूर किया। पीड़िता के मुताबिक, मौका पाकर उसने पुलिस (Police) को कॉल की। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके मकान मालिक का भतीजा कपिल प्रजापति उसे 14 जून को अयोध्या नगर ले गया था, वहां उसने उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ उसने बार-बार रेप किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे फिनाइल पिलाया