उत्तरा प्रदेश हमीरपुर सड़क हादसे में एनएच-34 पर पिकअप और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप होने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा मौदहा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे 34 पर मकराओं और इन्गोहटा के बीच हुआ है। हादसा इतना भीषण था की दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
इनकी हुयी मौत
इस हादसे में थाना सुमेरपुर क्षेत्र के पचखुरा निवासी श्यामबाबू (45) उसकी पुत्री दीपांजलि (7) व भतीजी रागिनी (15) इंगोहटा गांव निवासी पंचा (65), इंगोहटा निवासी आटो चालक राजेश वर्मा (25) व रजुलिया (45) भौनिया निवासी सिद्धा उर्फ श्यामबाबू (40), व बिहार प्रांत के छपरा निवासी विजय कुमार (30) की मौत हो गई।
ये लोग है घायल
वहीं मृतक श्यामबाबू की पत्नी ममता (40) उसका बेटा सूर्यांश (डेढ़ साल) निवासी पचखुरा, जनपद महोबा के खरेला निवासी प्रमोद (20), थाना कुरारा के सरसई निवासी नीरज (16), थाना मुस्करा के इमिलिया निवासी जयकिशोर प्रजापति का छह वर्षीय बेटा मानव, कुलदीप (30), इंगोहटा निवासी प्रियंका (16) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।
एक थ्री सीटर ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियों पर उठे सवाल
अब थ्री सीटर ऑटो रिक्शे में 8 से ज्यादा लोगों के बैठने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिन 9 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है उनकी भी हालत गंभीर है। जबकि 8 लोगो की मौत हो गई है मतलब इस तरह से कुल 17 लोग एक ऑटो रिक्सा में कैसे ?
हप्ता लेकर पुलिस ओवरलोडिंग की देती है परमिशन
आवश्यकत से अधिक सवारियों के मामले पर पुलिस अभी तक कोई भी बयान देने से इनकार कर रही है, लेकिन कई स्थानी लोगो का कहना है कि पुलिस ऑटो वालों से हप्ता लेती है जिसकी भरपाई के लिए ऑटो चालक आवश्यकता से अधिक सवारी भरते है और इस तरह के हादसे होते है।