जयपुरः कांग्रेस का कहना है कि ये विरोध ईडी के जरिए राहुल गांधी को परेशान करने और अग्निपथ योजना के खिलाफ है।
राहुल गांधी को ईडी की ओर से परेशान करने और अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आज जैसलमेर में काले झंडे दिखाए।
पोकरण हाईवे पर इस दौरान भारी तदाद में पुलिस बल तैनात रहा। लेकिन कांग्रेस वर्कर किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। बताया जाता है कि उन्होंने शेखावत पर काली स्याही भी फेंकी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसलमेर आए थे। उन्होंने वहां लोगों के साथ योग किया। जैसलमेर से जोधपुर जाते समय एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनको काले झंडे दिखाए और उनकी गाड़ी पर काली स्याही फेंकी। मामले से जुड़े लोगों का कहना था कि कांग्रेस वर्कर पहले से पोकरण हाईवे पर डटे हुए थे।
एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो शेखावत की गाड़ी के पीछे दौड़ रहे हैं। वो उनको रोकने की कोशिश भी कर रहे थे। पुलिस के जवान उनको रोकने के लिए हाईवे पर दौड़ते दिखते हैं। हालांकि शेखावत का काफिला युवकों को देख तेजी से आगे निकल गया।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भोम सिंह ने बताया कि हमने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के काफिले को काले झंडे दिखाकर और उनकी गाड़ी पर काली स्याही फेंककर विरोध जताया। उन्होंने बताया कि ये विरोध ईडी के जरिए राहुल गांधी को परेशान करने और अग्निपथ योजना के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि मंत्री ने हमारी बात नहीं सुनीं।
उधर, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी का जो भी मंत्री मिलेगा उसके साथ ये ही सलूक किया जाएगा। एक तरफ ये लोग अग्निपथ के जरिए युवाओं का भविष्य तबाह करने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रहे हैं। अमित शाह का बेटा बीसीसीआई को बेचने में लगा है उसकी कोई जांच नहीं करता पर राहुल को परेशान किया जा रहा है।