कानपुर में हुई हिंसा का खामियाजा गोंडा में फकीरों को भुगतना पड़ा है। दरअसल यहां कुछ लोगों ने तीन फकीरों को पकड़कर पहले उनसे आधार कार्ड मांंगा फिर उनकी डंडों से पिटाई की गई।
इतना ही नहीं फकीरों के साथ अभद्र व्यवहार के बाद उनसे जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराई तो पूरी घटना खरगूपुर थाना क्षेत्र की निकली, इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है और जांच की जा रही है।
वहीं एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है और अन्य वैधानिक कार्रवाई थाना खरगूपुर में चल रही है। वहीं क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा कुछ फकीरों के साथ अभद्रता की जा रही है।
इस घटनाक्रम की जब गहनता से जांच की गई तो यह जानकारी प्राप्त हुई कि यह घटना खरगूपुर थाना क्षेत्र की है. इस पर थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और अन्य वैधानिक कार्रवाई थाना खरगूपुर में जारी हैं।