मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के समीप माड़ीपुर रेल ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार देर रात RPF द्वारा ऑटो चालक की जमकर पिटाई की गई। इसंमे माड़ीपुर निवासी ऑटो चालक मो.फिरोज की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान मृतक के शव को आक्रोशित लोगों ने रेलवे ट्रैक पर रख दिया।
वहीं RPF रमेश प्रसाद सिंह की जमकर पिटाई की गई। इसके बाद उसे बंधक बना लिया गया। घटना के बाद रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से लोगों ने बंद कर दिया। इधर, घटना की सूचना पर RPF व GRP थानेदार दिनेश कुमार साहू मौके पर बल के साथ पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन, वे मानने को तैयार नहीं थे।
आक्रोशित लोगों का आरोप है कि RPF पुल के नीचे देर रात आती है। गलत धंधा करने वालों से अवैध वसूली करती है। इसी बीच RPF के जमादार रमेश प्रसाद सिंह रात 9 बजे आये थे। मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए फिरोज की पिटाई की गई। जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद लोग फिरोज को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इ
उन्होंने बताया कि यहां रेलवे की सामान की रखवाली के लिए निर्माण ऐजेंसी का दो गार्ड की तैनाती है। सूचना मिली कि गार्ड की पिटाई की जा रही है। उस समय वे ऑफिस लौट चुके थे। वे उस वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे। निजी गार्ड की पिटाई की सूचना मिलने पर वह रेलवे ट्रैक होते हुए माड़ीपुर पुल के नीचे पहुंचे। इसी बीच भीड़ ने पकड़ लिया। फिर उनकी पिटाई कर दी गई। इसके बाद उसे बंधक बना लिया।