DCP काशी जोन आरएस गौतम ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ज्ञानवापी परिसर स्थित जिस स्थान पर जाकर पूजा-अर्चना की अनुमति मांगे हैं, वह कोर्ट के आदेश से सील किया गया है। उस स्थान की निगरानी CRPF के जवान करते हैं।
उस स्थान से संबंधित मुकदमा अदालत में पेंडिंग है। इसलिए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को ज्ञानवापी परिसर में जाकर पूजा-अर्चना करने की अनुमति नहीं दी गई है। इस संबंध में उन्हें सूचना भी दे दी गई है।
इसके बावजूद कोई भी कमिश्नरेट क्षेत्र की शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है ज्योतिष और द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ऐलान किया है कि वह शनिवार यानी 4 जून को ज्ञानवापी मस्जिद में प्रकट हुए शिवलिंग की पूजा करने जाएंगे।
इसे लेकर वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। DCP काशी जोन ने कहा है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को बता दिया गया है कि ज्ञानवापी परिसर में पूजा-अर्चना की अनुमति उन्हें नहीं दी गई है।
इसके बावजूद यदि वह पूजा-अर्चना के लिए ज्ञानवापी जाएंगे तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शांति और कानून व्यवस्था को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।