आज यानी 30 मई को वाराणसी की जिला और फास्ट ट्रैक कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई होने जा रही है। ज्ञानवापी से जुड़ी सभी मामलों की दो प्रमुख अदालतों में सुनवाई होनी है। इसमें जिला जज और फास्ट ट्रैक अदालत में होने वाली सुनवाई शामिल हैं।
मुस्लिम पक्ष ने की मुकदमे को खारिज करने की मांग
ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर पिछली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें दी गई. कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा कि,परिसर में शिवलिंग मिलने की बात साबित नहीं हुई है. हिंदू पक्ष का यह मुकदमा पूरी तरह से गैर-पोषणीय है. इसलिए इसे खारिज कर दिया जाना चाहिए।
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। आज श्रृंगार गौरी केस के पोषणीयता पर जिला जज की अदालत में आज बहस होगी।
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से इस मामले को खारिज करने के पक्ष में दलीलें पूरी होने के बाद वादी पक्ष और जिला शासकीय अधिवक्ता पक्ष रखेंगे।