जेडीयू ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पत्ता काट दिया है। पार्टी ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक खिरू महतो को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। बता दें कि बिहार में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्र में मंत्री आरसीपी सिंह, आरजेडी की मीसा भारती समेत कई दिग्गजों की सीटें खाली हो रही हैं।
इसमें जेडीयू कोटे की एक सीट खाली हो रही है। राज्यसभा उम्मीदवार के नाम को लेकर पार्टी के अंदर कई दिनों से मंथन चल रहा था। जेडीयू इस बार आरसीपी सिंह को राज्यसभा नहीं भेज रहा है।
Read also: राज्यसभा में BJP के 101 सांसद, 3 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ा
लेकिन इस हफ्ते दिल्ली से लेकर पटना तक आरसीपी ने काफी जोर लगाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कई नेताओं से मुलाकात की, पर अंत में जेडीयू ने उनका पत्ता काटते हुए झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक खिरू महतो को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। बता दें कि खिरु झारखंड में भी बिहार की तरह शराबबंदी कानून लागू करने की मांग करते रहे हैं।