लखनऊ, 25 मई: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।
सपा के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।