ललितपुर जनपद में एक बार फिर 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने बच्ची के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है।
बताते चलें कि गांव का ही एक युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया और वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद बच्ची के साथ की मारपीट भी की।
उसके बाद युवक बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया। बच्ची बदहवास हालत में घर पहुंची, जहां उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन शिकायत करने के लिए पुलिस थाने पहुंचे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने युवक के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी, जहां से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार के अनुसार घटना 23 मई की शाम की है। सबसे पहले आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।