बुलंदशहर में एक दलित बच्चे काे पुजारी ने लात घुसे से पीट दिया है बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मंदिर के अंदर रखी पूजा की थाली से पैसे उठा लिया। इस पर पुजारी आग बबूला हो गया।
पहले तो वह बच्चे को मंदिर से लेकर बाहर लाया। फिर उसे जमीन पर पटक दिया, इसके बाद थप्पड़ और लात मारा। मामले में SSP संतोष कुमार ने आरोपी पुजारी की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। मामले में CCTV फुटेज भी सामने आया है।
घटना बुलंदशहर के पहासू का है। यहां गांव में एक मंदिर है। उसका पुजारी रामचंद्र है। उसके पास ही मंदिर की देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी है। रविवार को गांव का रहने वाला 7 साल का दलित राजू मंदिर गया था। वह मंदिर के अंदर टहल रहा था। तभी मंदिर के पुजारी रामचंद्र ने उसे देख लिया। इसके बाद पुजारी ने बच्चे को बुरा-भला कहा।
पुजारी रामचंद्र ने कहा कि राजू मंदिर में आया था, वह मंदिर में रखी पूजा की थाली से पैसे उठा रहा था। उसे रोका था, फिर भी नहीं माना था, इसलिए उसकी पिटाई की। लकिन CCTV में दिख रहा है कि पुजारी रामचंद्र पहले बच्चे को मंदिर से उठाकर बाहर लाता है।
उसे मंदिर के पास बने ग्राउंड में पटक देता है। इससे बच्चा तड़पने लगता है। फिर उस पर थप्पड़ मारता है। बच्चा बचने की कोशिश करता है तो लात मारता है। आस-पास खड़े लोगों ने बीच बचाव किया।