नदी में डूबे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. स्थानीय पुलिस और गोताखोर मिलकर डूबे लोगों की तलाश में जुटे हैं. नाविक जैन घाट का निवासी है.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दर्दनाक हादसे में 6 लोग नदी में डूब गए. ये घटना गंगा नदी के प्रभु घाट की है. जानकारी के अनुसार ये सभी लोग नाव पर सवार थे.
वहीं अचानक से नाव डूब गई. हालांकि नाविकों द्वारा दो लोगों को बचा लिया गया. नाव पलटने के बाद नाविकों ने इन्हें डूबता हुआ देखा और नदी में छलांग लगाकर इनकी जान बचा ली. घटनास्थल से सामने आई वीडियो में दो लोगों को नदी से बाहर निकालते हुए देखा जा रहे हैं. ये दोनों बुरी तरह से रो रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति बार-बार बोल रहा है कि नाव डूब गई. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस एंबुलेंस लाने की बात कर रही हैं.
तलाश है जारी
डूबे नाविक का नाम शनि निषाद है, जो कि जैन घाट का निवासी है. इसमें सवार सभी लोग प्रभु और जैन घाट के स्थानीय बताए जा रहे हैं. नदी में डूबे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. स्थानीय पुलिस और गोताखोर मिलकर डूबे लोगों की तलाश में जुटे हैं.