बहराइच में अवैध एवं मिश्रित शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. कैसरगंज, महसी एवं मोतीपुर क्षेत्र में टीम के द्वारा की गई छापेमारी में तकरीबन 200 लीटर अवैध मिश्रित शराब बरामद की गई है.
जबकि 1000 लीटर से अधिक शराब बनाने का लहन नष्ट किया गया है. आबकारी विभाग के द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई में तकरीबन 10 शराब माफियाओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जबकि 1 दर्जन से अधिक भट्ठियों को नेस्तनाबूद किया गया है.