यूपी में ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से विख्यात हो चुके सीएम योगी आदित्यनाथ के जमीन कब्जा मुक्त अभियान को “कानपुर देहात” में भूमाफिया खुली चुनौती दे रहे हैं।
ताजा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरदयाल नगर का है। जहाँ दलित महिला मालती देवी की पुश्तैनी जमीन पर कुख्यात भूमाफिया व शराब माफिया नीरज सिंह गौर और विनय सिंह गौर द्वारा दबंगई के दम पर कब्जा किया जा रहा है। नीरज सपा नेता है और रूरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व कैबिनेट मंत्री रामस्वरूप गौर का नाती है।
गुरुवार को कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में मालती देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि उनकी अकबरपुर स्थित पुश्तैनी जमीन पर कुख्यात भूमाफिया व शराब माफिया नीरज सिंह गौर और विनय सिंह गौर और उनके गुर्गे दबंगई के दम पर कब्जा कर रहे हैं।
महिला के अनुसार बीती 12 मई को दबंग भूमाफिया और शराब माफिया नीरज सिंह गौर जो कि सपा नेता है और 2018 में जहरीली शराब कांड में 19 लोगों की हत्या में मुख्य आरोपी है।
2017 में सपा सीट से अकबरपुर रनिया विधान सभा से चुनाव लड़ चुका है और रूरा थाने का टॉप टेन अपराधी है और उसका भाई विनय सिंह और इनके एक दर्जन गुर्गे अदिनान, शालू सिंह, आलम, मोसीन मंसूरी, अनवरी समेत अन्य हथियारों से लैस गुर्गे पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने आये थे।
महिला के अनुसार जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने सरेआम जातिसूचक गालीगलौज देते हुए मारपीट की। जिससे उसके कपड़े फट गए। इसी दौरान पीड़ित महिला का वीडियो बना लिया। जिसे घटना के बारे में मुँह खोलने पर वायरल करने के लिए धमकाया जा रहा है। अब देखना ये है कि मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के बाद दलित महिला को न्याय मिल पायेगा या यूं ही पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटकती रहेगी।