उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की तस्वीर आपके सामने है, प्रदेश के बहराइच जनपद में मंगलवार देर रात एक युवक को ग्रामीणों ने हाथ-पैर बांध कर पेड़ से लटका दिया। बुधवार को युवक का फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस युवक को उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर आई।
ग्रामीणों की पिटाई से युवक के शरीर पर चोट के निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ग्रामीणों ने किस तरह क्रूरता की है। वायरल फोटो मोरहवा गांव का बताया जा रहा है। जो हरदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
जानकरी है कि गांव में देर रात एक युवक भटक कर कहीं से आ गया। ग्रामीणों ने युवक को देखकर चोर-चोर चिल्लाना शुरू किया। चीख-पुकार पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर जब वो कुछ नहीं बोला तो ग्रामीणों ने मवेशी चोर ठहरा कर उसके हाथ-पैर बांधकर पेड़ से टांग दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे तालिबानी सजा देते हुए डंडों से जमकर पीटा।
युवक के पेड़ से लटके होने का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी नवागंतुक थानाध्यक्ष अनूपमणि त्रिपाठी को हुई तो वह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने युवक को तुरंत पुलिसकर्मियों के साथ उपचार के लिए चिकित्सक के पास भेजा।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि युवक को किन-किन लोगों ने पीटा है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक मानसिक विक्षिप्त लग रहा है।