बीजिंग: चीन में 21 मार्च को एक विमान दुर्घटना में 132 लोगों की मौत हुई थी। विमान के ब्लैक बॉक्स के डेटा विश्लेषण से कई अहम खुलासे हो रहे हैं। माना जा रहा है कि विमान को जानबूझ कर क्रैश कराया गया था। क्रैश होने के अंतिम क्षणों में विमान सीधे अपनी नाक के बल गिरा।
मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी ने ये जानकारी अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दी है। विमान तब दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब ये युन्नान प्रांत के कुनमिंग से चीन के दक्षिण-पूर्वी तट पर ग्वांगझू की ओर जा रहा था
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ़्लाइट के ब्लैक बॉक्स से प्राप्त डेटा से ऐसे संकेत मिलते हैं कि इस विमान को जानबूझकर नीचे लाया था।
जाँचकर्ताओं का कहना है कि अभी तक की शुरुआती जाँच में उन्हें विमान में किसी तरह की मैकेनिकल और टेक्निकल गड़बड़ी होने के संकेत नहीं मिले हैं।
यह एक बोइंग विमान था. बोइंग 737-800 दक्षिणी चीन के कुनमिंग शहर से गुआन्गज़ो जा रहा था, इसी दौरान यह क्रैश हो गया।
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक़, प्लेन उसी तरह आगे बढ़ा, जैसे कि उसे कॉकपिट में बैठे किसी शख़्स से निर्देश मिला. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ही सबसे पहले इस दुर्घटना को रिपोर्ट किया था.
एबीसी न्यूज़ ने भी, एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट की है कि ऐसा लगता है कि यह क्रैश जानबूझकर करवाया गया हो. इससे पहले चाइना ईस्टर्न एयरलाइन्स ने कहा था कि विमान में मौजूद तीन पायलट पूरी तरह से क्वालिफ़ाइड थे और उनका स्वास्थ्य भी ठीक था.