मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात सदर थाना क्षेत्र के दीघरा ने एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार अधिवक्ता को कुचल दिया। इससे मौके पर उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
सूचना मिलने पर सदर थाना के सब इंस्पेक्टर मणिभूषण कुमार मौके पर पहुंचे। मृतक के शरीर और सिर से काफी खून निकलकर रोड पर पसरा हुआ था। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो पॉकेट से जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरपुर का आई कार्ड मिला।
इसके अलावा बिहार स्टेट बार कौंसिल का भी कार्ड मिला। जिस पर उनकी फोटो लगी थी। इससे उनकी पहचान सकरा थाना के सिहो बघनगरी के सन्दीप कुमार (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उनके परिजन को कॉल कर घटना की जानकारी दी गयी। वे लोग SKMCH में पहुंच रहे हैं।
मृतक के मामा वरिष्ठ अधिवक्ता सह जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानन्द सिंह का कहना है कि संदीप घर से मुजफ्फरपुर जंक्शन जाने के लिए निकला था। उसे सोमवार सुबह दिल्ली जाना था। वह देर रात ही घर से निकल गया था।
रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे स्थानीय सरपंच चन्दन कुमार ने बताया कि घटना देर रात एक बजे के बाद की है। उस समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था। बाद में पुलिस के पहुंचने पर उन्हें जानकारी हुई तो मौके पर गए थे।