कानपुर कैंट स्थित 17वीं यूपी गल्र्स बटालियन के मुख्यालय में बुधवार, 11 मई से वार्षिक कैंप का आरंभ हुआ। कैंप में 400 गल्र्स कैडेट समेत कुल 500 कैडेट्स शिरकत कर रहे हैं।
कैंप के दूसरे ही दिन एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल संजय पुरी ने ग्रुप मुख्यालय का दौरा किया। एडीजी पुरी ने ग्रुप मुख्यालय कानपुर के ब्रिगेडियर बीएस दलाल और कैंप कमांडेंट कर्नल वेंकटेशन आर के संग कैंप में कैडेट्स के लिये की गईं व्यस्थाओं का जायजा लिया और संतुष्टि जताई।
एडीजी पुरी ने कैडेट्स को संबोधित करके एनसीसी का महत्व समझाया और सेना में अधिकारी बनने को प्रेरित किया। एडीजी पुरी ने जीसीआई सुमन आर्या को उनकी सेवाओं के लिये ब्राॅच लगाकर सम्मानित किया।
कैंप में इंस्ट्रक्टर सूबेदार एके तिवारी सहयोगियों समेत गल्र्स कैडेट्स को राईफलों से फायरिंग कर निशाना साधने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस विशाल एनसीसी कैंप की मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी शैलजा रावत ने निभाई। शैलजा रावत के अनुसार दूसरे ही दिन उत्तम करियर इंस्टीट्यूट ने कैडेट्स की करियर काउंसलिंग की।
कैडेट्स को सीडीएस और एनडीए के लिये राह दिखाई। बताया कि रोजाना शाम को कैडेट्स के लिये जिले के शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस तरह की वर्कशाॅप होगी। ‘
गंगा टास्क फोर्स बटालियन’ के इंस्ट्रक्टर महेंद्र यादव ने कैडेट्स को गंगा की स्वच्छता के महत्व सममझाकर साफ-सफाई की तकनीकों की संपूर्ण जानकारी दी। इंस्ट्रक्टर महेंद्र यादव ने टीम मेंबर्स के संग मिलकर एडीजी मेजर जनरल संजय पुरी को प्रतीक के रूप में एक सुंदर पौधा भेंट किया। इस मौके पर 17वीं यूपी गल्र्स बटालियन का समस्त पीआई स्टाफ, जीसीआई, एएनओ, सिविल क्लर्क आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट – कमर आलम