सहारनपुर जिले के देवबंद में दलित समाज की बारात में डीजे पर भीम आर्मी का गाना बजाने को लेकर दलितों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां कथित रुप से जातिवादी लोगों ने पहले तो डीजे बंद करवाया, बाद में दलित समाज के लोगों को जातिसूचक गालियां दी और घर में घुस तोड़फोड़ व मारपीट की
आरोप है कि, दलित समाज की महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी भी की गई. घटना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि, दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद नगर में भायला कलां गांव में 10 मई, मंगलवार को दलित समाज के युवक सिंगारू की बेटी की बारात आई हुई थी. बाराती लोग डीजे पर ड़ांस कर रहे थे. उसी दौरान डीजे पर भीम आर्मी का गाना बजाया गया. जो गांव के तथाकथित ऊंची जाति के लोगों को रास नहीं आया.
आरोप है कि, गांव के राजपूत लोगों ने डीजे बंद करवा दिया. पीड़ित का कहना है कि, जब उन्होनें इसका विरोध किया तो गांव के जातिवादी लोगों ने जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दिया, और देखते ही देखते मामला बहुत बढ़ गया. जिसके बाद उन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि, महिलाओं को गंदी गालियां दी गई और उनके साथ बदसलूकी भी की गई.