शराब पीने के आदी एक व्यक्ति को दो क्वार्टर पीने के बाद भी जब शराब से नशा नहीं हुआ तो उसने इसकी शिकायत गृहमंत्री और आबकारी विभाग से कर दी। युवक का कहना है कि ठेकेदार ने शराब में पानी मिला रखा था सबूत के तौर पर उसके पास सील बंद दो क्वार्टर और है जिनकी वह जांच करवाने की मांग कर रहा है।
उज्जैन के बहादुर गंज स्थित आर्य समाज मार्ग पर रहने वाले लोकेंद्र सोठिया शराब पीने के आदी है, सोठिया ने 12 अप्रैल को क्षीरसागर क्षेत्र में स्थित शराब दुकान से 4 क्वार्टर देशी शराब खरीदे थे। लोकेंद्र का कहना है कि उसने दो क्वार्टर शराब पी लेकिन उसे बिल्कुल भी नशा नहीं हुआ था।
इस पर उसे शंका हुई कि ठेकेदार ने शराब के बदले पानी मिलाकर दे दिया। इस पर वह शराब दुकान पर शिकायत करने पहुंचा तो उसे कर्मचारियों ने वहां से भगा दिया था। इसके बाद लोकेंद्र ने गृहमंत्री तथा आबकारी विभाग को शराब ठेकेदार की शिकायत की है।
उसका कहना है कि सबूत के तौर पर उसके पास सील बंद दो क्वार्टर और रखे हैं जिनकी लैब में जांच कराई जाए तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि शराब में पानी मिला हुआ था या नहीं। हालांकि इस मामले में आबकारी अधिकारी राम हंस पचौरी का कहना है कि उन्हें अब तक शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलेगी जिसके बाद जांच करवाई जाएगी।