पटना के पीएमसीएच के मुख्य द्वार पर नर्सिंग की छात्राएं अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन कर रही थीं। इनकी मांग है कि इन्हें हॉस्टल में रहने दिया जाए लेकिन पीएमसीएच प्रशासन ने उन्हें 24 घंटे के भीतर हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया।
नर्सों द्वारा हॉस्टल नहीं खाली किए जाने के बाद इनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज के दौरान कई नर्स घायल हो गईं। इतना ही नहीं, उन्हें गिरफ्तार कर पीरबहोर थाना ले जाया गया है।
पीएमसीएच प्रशासन द्वारा नर्सिंग की 200 छात्राओं को राजापाकर में शिफ्ट करने को कहा जा रहा है। इनके पास दो ऑप्शन है – या तो यह सदर अस्पताल में काम करेंगे जहां पर इन्हें सीखने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी। दूसरा ऑप्शन है कि इन्हें काफी दूरी तय कर पीएमसीएच में आकर ट्रेनिंग करनी होगी, जो काफी मुश्किल होगा।
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने लाइव आकर आरोप लगाया है कि पीएमसीएच में एएनएम नर्सों को हॉस्टल खाली कराते समय पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला नर्सों के साथ दुर्व्यवहार किया है। तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस ने दुःशासन जैसा काम किया है।