इन्दिरानगर के भूतनाथ के मीना मार्केट के पांच मंजिला बिल्डिंग के भूतल पर बुधवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगी।
पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। धुएं से लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। लोगों की नींद खुली तो पूरे कमरे में धुआं भरा था। कमरे में धुआं देख हड़कंप मच गया। लोग चीखने पुकारने लगे। लोगों की तबियत बिगड़ने लगी।
सूचना पर कुछ ही देर में दमकल कर्मी एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत कर कुछ ही देर में आग पर काबू में कर। बच्चों और महिलाओं समेत 23 लोगों को सही सलामत बाहर निकाला। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
मीना मार्केट में डॉ़ बीआर चौरसिया की बिल्डिंग है। पूरी बिल्डिंग में किराए पर लोग रहते हैं। बिल्डिंग के भूतल के एक कमरे से रात करीब 2:30 बजे आग की लपटे और धुआं निकलने लगा। कमरे में रजाई गद्दा रखा होने से कुछ देर में आग ने भीषण रूप ले लिया।
पूरे कमरे में धुआं भर गया। कमरे में किसी के न होने से आग के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल सका। धुआं जीने के रास्ते पूरी बिल्डिंग में भर गया। रात में सो रहे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। अचानक नींद खुली तो धुआं भरा देख लोगों के होश उड़ गए।
पहले तो किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया की धुंआ कहां से आ रहा है। सूचना पर इन्दिरानगर एफएसओ शेषनाथ यादव मौके पर पहुंच गए। एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया। शार्ट सर्किट से आग की बात सामने आ रही है।