अमेजन के टॉप सेलर्स क्लाउडटेल (Cloudtail) और अप्पारियो (Appario) पर कॉम्पिटिशन लॉ के उल्लंघन के मामले में गुरुवार को छापेमार कार्रवाई की गई। छापे की ये कार्रवाई कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया ने की है। अभी ये साफ नहीं है कि अमेजन सेलर्स ने कॉम्पिटिशन लॉ का किस तरह से उल्लंघन किया है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये दावा किया गया है। अमेजन की इन दोनों सेलर्स में इनडायरेक्ट इक्विटी स्टेक है। क्लाउडटेल को लेकर बीते सालों में भी विवाद देखने को मिलता रहा है। अन्य सेलर्स ने अमेजन पर क्लाउडटेल को तरजीह देने का आरोप लगाया था। तरजीह देने की वजह से क्लाउटेल की सेल ज्यादा हुई और इससे अन्य सेलर्स को इसका नुकसान उठाना पड़ा।