झांसी में थाना नवाबाद के करगुवां मंदिर मार्ग पर नर्सिंग होम के बीच बने पाइप के एक गोदाम में गुरुवार दोपहर अचानक आग भड़क उठी। थोड़ी ही देर में आग पूरे गोदाम में फैल गई। अंदर रखा सामान जलकर नष्ट हो गया।
कैलाश रेजिडेंसी निवासी कमल जैन का करगुवां मंदिर के पास गोदाम है। इसमें प्लास्टिक के पाइप समेत कृषि उपकरण रखे जाते हैं। व्यवसाई कमल जैन के मुताबिक गुरुवार दोपहर अचानक गोदाम के भीतर आग लग गई।
सूचना पुलिस को दी गई। थोड़ी देर में नवाबाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
व्यवसाई के मुताबिक गोदाम में करीब 40 लाख रुपए का माल था। आग की चपेट में आने से यह पूरा सामान नष्ट हो गया। हालांकि व्यवसायी की ओर से अभी तक नवाबाद थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। इंस्पेक्टर नवाबाद सुधाकर मिश्रा का कहना है कि आग की चपेट में आने से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, सिर्फ सामान का नुकसान हुआ है।