देश की राजधानी दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, उससे संकेत मिलने लगे हैं कि चौथी लहर की शुरुआत हो चुकी है।
दिल्ली में अब हर दिन कोरोना वायरस के एक हजार से अधिक केस आने लगे हैं, जो चिंता की बात है।
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सकारात्मकता दर 4.64 प्रतिशत रही।
कोरोना कितना घातक होते जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन एक दिन में एक हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए।
दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 18,77,091 हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से अब तक 26169 लोग जान गंवा चुके हैं।
सोमवार को शहर में 25963 कोरोना टेस्ट किए गए थे. इतना ही नहीं, सोमवार को कोरोना वायरस के 1011 नए केस और एक मौत की पुष्टि हुई थी।
जबकि इस दौरान कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 6.42 दर्ज किया गया था। इस तरह से देखा जाए तो बीते पांच दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 5434 नए केस आए हैं।
देश में अभी कोरोना वायरस के जितने मामले आ रहे हैं, उसमें दिल्ली का योगदान करीब आधा होता है। पिछले पांच दिनों से दिल्ली में कोरोना हर दिन दिन एक हजार का आंकड़ा पार कर रहा है।
इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,083 नये मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी. संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।
वहीं, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे और शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1042 मामले दर्ज कि गए थे।
गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।