पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बलिया के तीनों पत्रकार जेल से बाहर आ गये है। पत्रकार साथियों को अपने बीच पाकर पत्रकारों ने व अन्य लोग उनके गले में फूल-माला से स्वागत किया कर अपने अपने सीने से भी लगा लिया।
इस दौरान माहौल काफी भावुक हो उठा, पत्रकार एकता जिन्दाबाद से गूंजता रहा .
बता चलें कि यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय सिंह,अजीत ओझा व मनोज गुप्ता को पुलिस ने बेवजह गिरफ्तार कर लिया था। इन पर गंभीर धाराएं थोप दी गई।
जिसके खिलाफ न सिर्फ बलिया, बल्कि देश भर में विरोध शुरू हो गया
तीन पत्रकार साथियों की गिरफ्तारी से नाराज़ बलिया के पत्रकार संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा’ के बैनर तले लगातार आंदोलनरत थे। पत्रकारों के ‘संघर्ष’ की जीत सोमवार को हुई।
तीनों पत्रकारों को कोर्ट से जमानत मिल गई। यही नहीं, तीनों पत्रकारों पर लादी गई संगीन धाराएं भी हटा दी गयी।
मंगलवार को तीनों पत्रकार आजमगढ़ जेल से जैसे ही बाहर निकले, पत्रकारों ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं, बलिया में भी जगह-जगह भव्य स्वागत की तैयारी है।