योगेश मौर्य डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के है पुत्र । कल पैइंसा थाने में 48 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट । चुनाव के दौरान फरवरी में योगेश मौर्य ने अपने साथ दिखाई थी घटना ।
जिले के सिराथू विधानसभा में डिप्टी सीएम के चुनावी दौर में उदहिंन में प्रचार प्रसार के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों के बीच में कहासुनी और मारपीट हुई थी । चुनावी समय में हुई 24 फरवरी के इस घटना के मामले में कल 23 नामजद और 25 अज्ञात कुल 48 लोगों पर पइंसा थाने में मुकदमा लिखाया गया था । आज डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्य ने मुकदमा वापस लेने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र देते हुए कहा कि आरोपी नौजवान एवं छात्र ज्यादा है इसलिए सिराथू की जनता के सम्मान में यह मुकदमा वापस ले रहे हैं । पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर योगेश ने लिखित में मुकदमा वापस लेने की प्रक्रिया हेतु पत्र दिया और मीडिया से रूबरू होते हुए घोषणा भी की है ।