यरूशलम के अल अक्सा मस्जिद परिसर में इसराइली पुलिसकर्मियों के साथ संघर्ष में 31 फ़लस्तीनी घायल हो गए. ये दावा फ़लस्तीनी डॉक्टरों की ओर से किया गया है।
फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट एम्बुलेंस सर्विस के मुताबिक़, 14 फ़लस्तीनियों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं।
इसराइली पुलिस का कहना है कि यहूदी जहां पूजा कर रहे थे उस तरफ़ फ़लस्तीनी बढ़ने लगे. साथ ही आतिशबाज़ी और पत्थरों से हमला हुआ, ऐसे में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
समाचार एज़ेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, सुबह की प्रार्थना के बाद पुलिस परिसर के अंदर दाख़िल हुई और क़रीब 200 फ़लस्तीनियों के ऊपर रबर की गोलियां दागने लगे, भीड़ में शामिल कुछ लोग पत्थर फेंक रहे थे.
बता दें कि अल-अक़्सा मस्जिद पर मुसलमानों के पवित्र स्थल के तौर पर माना जाता है तो वहीं यहूदी इसे टेंपल माउंट कहते रहे हैं और यहूदियों के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल माना जाता रहा है.
पिछले कुछ दिनों में इसराइल में हुए हमले और वेस्ट बैंक में इसराइली सुरक्षाकर्मियों की ओर से छापों के दौरान चरमपंथियों की मौत के बाद इलाक़े में तनाव है.