रामनवमीं और हनुमान जयंती पर देशभर में हुए शोभायात्रा विवादों और सांप्रदायिक हिंसक घटनाओं के मद्देनजर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तरप्रदेश CMO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह ऐलान किया गया है कि कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए।
अनुमति से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि आयोजन को लेकर एक शपथ पत्र भी देना होगा कि वे कार्यक्रम के दौरान शांति और सौहार्द्र बनाए रखेंगे। केवल सालों से चले आ रहे कार्यक्रमों को ही अनुमति मिलेगी, नए आयोजन नहीं हो सकेंगे। नई जगहों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।