ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों की उम्र 19 से 28 साल के बीच है और वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्थानीय निवासी से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है.
बीरमित्रापुर थाने के पुलिस अधिकारी मानस प्रधान ने बताया कि इनके पास से 18 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और एक टैबलेट मिला है.