हमीरपुर – CGST टीम की छापेमारी रात 10 बजे हुई समाप्त , सुबह 5 बजे से जारी थी CGST की छापेमारी ,
सुमेरपुर स्थित दयाल गुटके के मालिक के घर हुई छापेमारी , तीन बक्से भरकर कैश बरामद होने की संभावना ,
बरामद की गई राशी करोड़ो में होने का अनुमान , 4 – 5 घंटे तक तीन मशीनो से SBI के अधिकारियों ने गिने नोट , कल दोपहर तक प्रेस नोट जारी कर CGST विभाग देगा बरामदगी से संबंधित जानकारी ,
रेड समाप्त होने के बाद भी मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मीडिया को नही दी कोई जानकारी , सोना जेवरात भी बरामद होने का अनुमान ,
ओजस इंटरप्राइजेज नाम से रजिस्टर्ड फर्म बनाती है दयाल नाम का गुटका , सुमेरपुर थानां क्षेत्र के HDFC बैंक के पास का मामला बताया गया है!!