हैदराबाद में पुलिस ने एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया हैं। जिसमें मशहूर एक्टर Nagarjuna की बेटी पोर बिग बॉस विजेता राहुल सिप्लीगंज समेत 142 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.
मिली जानकारी में पुलिस की ओर से हैं की पार्टी के दौरान कोकिन और ड्रग्स मिले है.
अब मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं नागार्जुन ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनकी बेटी का ड्रग्स केस से कोई संबंध नहीं है.
मामले में गायक और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विजेता राहुल सिप्लीगंज भी हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल है.
उन्होंने 12 फरवरी को जब हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू किया था, तब उन्होंने थीम सॉन्ग गाया था.
पार्टी में अन्य लोगों में आंध्र प्रदेश के एक शीर्ष पुलिसकर्मी की बेटी और राज्य के एक तेलुगु देशम सांसद का बेटा भी शामिल है.
तेलंगाना के कांग्रेस नेता अंजन कुमार यादव ने कहा कि उनका बेटा जन्मदिन की पार्टी में गया था और हर की तरह जानकारी गलत फैलाई जा रही थी. उन्होंने कहा कि शहर के सभी पब बंद होने चाहिए.
बंजारा हिल्स के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) शिव चंद्रा को हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया.
उनकी जगह टास्क फोर्स के के. नागेश्वर राव को जिम्मेदारी दी गई है. होटल का पब की मालकिन कथित तौर पर खम्मम जिले के एक पूर्व सांसद की बेटी का है, यह लोकप्रिय पब में शामिल है.