देश में लगातार बढ़ती तेल की कीमत और महंगाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेराव शुरू कर दिया है। गुरुवार को राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने विजय चौक पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने गैस सिलेंडर और बाइक सामने रखे और उन पर माला डालकर बढ़ती ईंधन की कीमतों का विरोध किया। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम 9 गुना बढ़ चुके हैं। हम मांग करते हैं कि इन्हें नियंत्रित किया जाए।
पार्टी ने इसे ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान नाम दिया है। अभियान तीन चरणों में 31 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा। दूसरा चरण 2 से 4 अप्रैल और अंतिम चरण 7 अप्रैल तक चलेगा।