चित्रकूट जिले में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। हादसे के वक्त नाव पर 35 श्रद्धालु सवार थे।
बताया जा रहा है कि नाव घाट किनारे उतरते समय अनियंत्रित हो गई और आठ फीट गहरे पानी में पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह घटना नयागांव थाना क्षेत्र के भरत घाट की है।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बल की मौजूदगी में नाविकों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। महाराष्ट्र के श्रद्धालु चित्रकूट दर्शन को आए थे।