सलमान खान और कैटरीना कैफ की नई फिल्म टाइगर 3 धूम मचाने को तैयार है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।टीजर में सलमान और कैटरीना साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलमान पूरे स्वैग में दिखाई दे रहे हैं। वहीं कैटरीना कैफ पूरे एक्शन में दिखाई दे रही हैं। फिल्म में अपना लुक दिखाने के साथ-साथ सलमान खान ने टाइगर 3 की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है।
सलमान और कैटरीना दिखेंगे साथ
टाइगर 3 (Tiger 3) का टीजर सामने आ चुका है। वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि कैटरीना कुछ लोगों पर चाकू से वार करना सीख रही हैं। वहीं सलमान अपने मुंह पर स्कार्फ ओढ़े नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कैटरीना सलमान के पास आकर उन्हें उठाती हुई नजर आ रही हैं। अपने जबरदस्त स्टाइल में सलमान खान उठते हैं। कटरीना उन्हें कहती हैं, ‘अब तुम्हारी बारी है। तुम तैयार हो?’ इस पर सलमान कहते हैं कि ‘टाइगर हमेशा तैयार रहता है।’
फिल्म इस दिन होगी रिलीज
इस वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है। अगले साल ईद के मौके पर यह फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म के टीजर के कैप्शन में सलमान खान ने लिखा, ‘हम सब अपना ख्याल रखें। टाइगर 3 ईद के मौके पर आएगी। सबको वहां मौजूद रहना है। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रीलीज होगी। टाइगर 3 के साथ सेलिब्रेट कीजिए यशराज फिल्म्स के 50 साल।’
इस साल नहीं दिखेंगे सलमान
सलमान के फैंस की संख्या करोड़ो में है। इनकी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन इस साल ईद के मौके पर सलमान कोई फिल्म नहीं ला रहे हैं। उनकी दूसरी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (sometimes eid sometimes diwali) 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी