सेक्टर 10 और सेक्टर 19 सहित शहर के कई स्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने सोमवार रात को छापा मारा था।
विभाग से जुड़े लोगों के अनुसार कालेधन (according to black money )के सिंडिकेट और टैक्स चोरी को पकड़ने के लिए यह छापेमारी की गई थी। इस छापेमरी के दौरान करीब 40 लाख रुपये कैश और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए हैं।
जानकारी के अनुसार यह छापेमरी रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के यहां की गई है। इनमें प्रॉपर्टी डीलर्स भी शामिल हैं।
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने गाजियाबाद, मेरठ और गुरुग्राम में भी मंगलवार को इस कड़ी में छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि 24 घंटे से भी ज्यादा समय से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सिंडिकेट (income tax department syndicate) की खोजबीन में लगा हुआ है।
विभाग टैक्स चोरी (department tax evasion) के विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल (investigation) कर रहा है। साथ ही जब्त किए गए कैश के कागजाद भी चैक कर रहा है।
खबरों के अनुसार सेक्टर 10 में प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) के ऑफिस में छापेमारी हुई है। साथ ही उसके सेक्टर 19 स्थित घर पर भी विभाग की टीम ने छानबीन की है।
प्रॉपर्टी डीलर के पास से कई फ्लैट्स के कागजात मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक ये फ्लैट बिल्डर ने प्रॉपर्टी डीलर के जरिए कैश में बेचे हैं जबकि नियमों के अनुसार कैश से सीधे बिक्री बिल्डर प्रॉजेक्ट में नहीं हो सकती।
जिन फ्लैट्स के कागजात मिले हैं, उनके मालिकों को लेकर भी विभाग की टीम पड़ताल कर रही है।
आश्चर्य की बात है कि करोड़ों रुपयों के फ्लैट्स के कागजात मालिकों ने बिल्डिर के पास ही छोड़े हुए हैं (The papers are left by the owners with the builder itself)। बताया जा रही है इस कड़ी में सेक्टर 61 और सेक्टर 51 में भी छापेमारी की गई है।
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स (income tax) के पास यह खबर आई थी कि एक जगह पर कालाधन और गोपनीय कागजात रखे हुए हैं। इन सबको सोमवार रात ही वहां से हटाया जाना था लेकिन उस से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम वहां पहुंच गई।
बता दें कि आयकर विभाग ने पिछले दिनों सेक्टर-50 में रिटायर्ड आईपीएस के घर चल रही सिक्योरिटी वॉल्ट पर भी छापेमारी की थी।
वहां कई लॉकर से करीब 5 करोड़ 77 लाख रुपये कैश व 2 करोड़ 78 लाख रुपये की जूलरी बरामद हुई थी।